जल्द आएगा फेसबुक का ​वीडियो चैट डिवाइस - NAISOOCHNA

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, 4 August 2017

जल्द आएगा फेसबुक का ​वीडियो चैट डिवाइस

जल्द आएगा फेसबुक का ​वीडियो चैट डिवाइस



1 of 2

जल्द आएगा फेसबुक का ​वीडियो चैट डिवाइस

 
सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक अब घर के लिए वीडियो चैट डिवाइस बना रहा है। रिरपोर्ट्स के मुताबिक इसे Building 8 लैब में तैयार किया जा रहा है और यह कंपनी का पहले बड़ा हार्डवेयर प्रोडक्ट हो सकता है। इसमें लैपटॉप जैसी बड़ी टच स्क्रीन दी जा सकती है। इंडस्ट्री के जानकारों के मुताबिक फेसबुक इसे अगले डेवेलपर कॉन्फ्रेंस F8 में लॉन्च कर सकता है। हाल में ही कुछ रिपोर्ट्स आई हैं जिसमें कहा जा रहा है कि फेसबुक एक स्मार्ट स्पीकर बना रही है। अमेजॉन, गूगल और ऐपल ने ऐसे स्मार्ट स्पीकर लॉन्च किए हैं जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित हैं।
खबरों की मानें तो फेसबुक अपने हार्डवेयर प्रोडक्ट्स खास कर स्मार्ट स्पीकर के लिए ऐपल के सिनियर कर्मचारियों को नौकरी पर रखना शुरू किया है। इसका मकसद सिरी जैसा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म तैयार करना है जो वीडियो चैट और स्मार्ट स्पीकर के साथ काम करें।

Post Bottom Ad