माइक्रोमैक्स ने लॉन्च किया SELFIE 2, 100 दिन में टूटा तो मिलेगा नया
नई दिल्ली। माइक्रोमैक्स ने सोमवार को भारत में अपना नया स्मार्टफोन Selfie 2 उतारा है। इस स्मार्टफोन की खास बात यह है कि इसका फ्रंट कैमरा, लेटेस्ट, एंड्रॉएड सॉफटवेयर और फिंगरप्रिंट स्कैनर है। 9,999 रुपए की कीमत वाला यह फोन एक अगस्त से भारत में बिकना शुरू हो जाएगा। कंपनी इस फोन के साथ खास ऑफर भी दे रही है। कंपनी के अनुसार यदि 100 दिन के भीतर फोन को कोई नुकसान होता है तो कंपनी इसे बदलकर देगी। बता दें कि कंपनी इससे पहले कुछ फीचर फोन के साथ भी यह ऑफर पेश कर चुकी है।
माइक्रोमैस सेल्फी -2 एंड्रॉएड 7.0 नूगा पर चलेगा। इसमें मल्टी-विंडो व्यू, नोटिफिकेशन पैनल में रिप्लाय जैसे कई लेटेस्ट फीचर्स हैं। इस डुअल सिम स्मार्टफोन में 2.5डी कर्व्ड ग्साल प्रोटेक्शन के साथ 5.2 इंच का एचडी डिस्प्ले (720x1280 पिक्सल्स) है। इसमें1.3GHz quad-core MediaTek MT6737 SoC प्रोसेसर के साथ 3GB DDR3 रैम दी गई है। साथ ही इसमें 32GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से 64जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
माइक्रोमैस सेल्फी -2 एंड्रॉएड 7.0 नूगा पर चलेगा। इसमें मल्टी-विंडो व्यू, नोटिफिकेशन पैनल में रिप्लाय जैसे कई लेटेस्ट फीचर्स हैं। इस डुअल सिम स्मार्टफोन में 2.5डी कर्व्ड ग्साल प्रोटेक्शन के साथ 5.2 इंच का एचडी डिस्प्ले (720x1280 पिक्सल्स) है। इसमें1.3GHz quad-core MediaTek MT6737 SoC प्रोसेसर के साथ 3GB DDR3 रैम दी गई है। साथ ही इसमें 32GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से 64जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।